कौशाम्बी। काफी दिनों से कोखराज थाना में तैनात अवैध वसूली में संलिप्त थानाध्यक्ष के कारखास सिपाही हो रहे मालामाल जिसकी सजा मूरतगांज चौकी इंचार्ज को मिली कोखराज थाना से होकर गुजरने वाले ओवरलोड बालू से लदे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली में माहिर थानाध्यक्ष के कारखास सिपाहियों का नाम बहुत ही जोरो से अवैध धंधा संचालकों से वसूली करने में चर्चित हैं थाना से होकर गुजरने वाले किसी भी ट्रैक्टर को रोक कर पूछ लिया जाय तो इन्हीं दो कारखास सिपाहियों का नाम आगे आएगा जो थाना से होकर गुजरने वाले ओवर लोड बालू से लदे ट्रैकरों से प्रतिमाह पैतिस सौ रुपए वसूले जाते हैं इसी के चलते मूरतगांज चौकी में तैनात किसी भी दरोगा व सिपाही में हिम्मत नहीं की ओवरलोड बालू से लदे ट्रैक्टर रोक सके जिसने यह हिमाकत जरा सी की है उसका तबादला तय माना गया है पूर्व में मूरत गंज चौकी में तैनात सिपाही के द्वारा ओवरलोड बालू से लदे ट्रैक्टर को रोक लिया गया था जिसकी शिकायत कारखास सिपाहियों ने उच्चाधिकारियों से की और उसका ट्रांसफर करारी करवा दिया गया है अवैध वसूली में बाधक बन रहे दरोगा व सिपाही का ट्रांसफर करवाकर खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं थानेदार के कार खास सिपाही।
अवैध वसूली में संलिप्त सिपाहियों की सजा मिली चौकी इंचार्ज को