प्रयागराज में अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने आज गरीबो से मिलकर जाना हाल चाल और सिर्फ हाल चाल ही नही महान बात तो ये है की ज़मीन पर सरहानीय कार्य करने वाले अपर पुलिस महानिदेशक ने पूरे प्रयागराज में टहल टहल कर गरीब असहाय और भी लोग जो आकर प्रयागराज में फंसे हुए है उनको खाना बांट कर उनलोगों से अपील की है कि घबराने की बात नही है आप लोगो को हर सुविधा मोहय्या कारार्ई जाएगी बस आप लोग सोयम अपनी सुरच्छा करे इसलिए कि ये पुरी दुनिया मे मुसीबत का वक्त है ये एक एसी बीमारी है कि इसका कोई भी इलाज नही है छुवा छूत की बीमारी ने आज दुनिया भर में कहर बरसा दिया है मैं बस आपलोगों से यही अपील कर्ता हूँ कि सभी लोग जहाँ है वही ठहरे रहे कोई घबराने की ज़रूरत नही है बस धैर्य बनाये रखे सब सही हो जायेगा औऱ अगर कोई भी कानून का ओलंघन करता हुआ पाया गया उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने आज असहाय लोगो को किया खाने का इंतज़ाम