ऐतियात से ही हो सकता है कोरोना संक्रमण का बचाव- वज़ी हैदर रिजवी

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने परदेसियों को गांव पहुंचने पर उपलब्ध कराया खाने पीने का सामान। 


 कौशांबी ।कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज अभी तक नहीं खोजा जा सका है। इसके लिए जरूरी है कि हम चेहरे पर मास्क लगाएं खाने-पीने और चेहरे पर हाथ लगाने से पहले हाथ को साबुन से धोएं। उक्त बातें भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षवज़ी हैदर रिजवी ने  जफरपुर महवा में जूनियर हाई स्कूल मौजा अमरुपुर में बोल रहे थे।


बताते चलें कि तहसील मंझनपुर थाना पश्चिम शरीरा सात लोग  आये है अपने गांव  दिल्ली और पंजाब से पहुचे थे।जिनको जूनियर हाई स्कूल मौजा अमरु पुर में रखा गया है। इस मौके पर पहुचे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष वजी हैदर रिजवी ग्राम प्रधान जाफर पुर  महावा ने समाज की सुरक्षा को देखते हुए उनके विद्यालय में रुकने की सराहना किया। इस मौके पर उन्होंने इन लोगों को खाने-पीने के सामान व लाइट बत्ती का इंतजाम किया गया।