ADM सिटी ट्रांसगोमती द्वारा थाना वजीरगंज क्षेत्र यहियागंज में कालाबाजारी को लेकर मारा छापा।

लखनऊ। ADM सिटी ट्रांसगोमती द्वारा थाना वजीरगंज क्षेत्र यहियागंज में कालाबाजारी को लेकर मारा छापा।


जिसका जायजा लेने निकले थे ADM सिटी ट्रांसगोमती ने रास्ते में अवैध रूप से राशन ले जा रहे ट्रक पर मारा छापा।


जिसमे कई कुंटल ट्रक के अंदर रखा  माल हुआ बरामद।


*एडीएम सिटी ने बताया राशन भरे ट्रक में ले जाया जा रहा था बिना डेट का  और बिना एमआरपी पड़े रेट का माल है*


एडीएम सिटी के साथ पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे।