फोन में अश्लील मैसेज देख युवती के उडे होश विरोध करने पर मिली जान से मारने की धमकी

अनुसूचित जाति की बालिका को सरेराह किया गया बदनाम।


कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के आलम चंद गांव की एक दलित बालिका सुषमा का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है पीड़िता ने कोखराज थाने में इन सोहदो के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पीड़िता के पिता हरिश चन्द्र पासी ने बताया कि गांव के रईस पुत्र सईद व भुस्सन पुत्र अज्ञात इन दो सोहदों से तंग आकर मेरी बेटी का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है यहां तक की सोहदे बालिका के ऊपर दिन भर नजर गड़ाए ही रहते हैं और जैसे ही बालिका घर से बाहर निकलती है गांव के सोहदे पास जाकर बालिका के ऊपर भद्दे - भद्दे कमेंट करना शुरू कर देते हैं जिनकी हरकतों से तंग होकर मेरी बेटी का  घर से निकलना दुश्वार हो गया है।


इन सोहदों की अश्लीलता यहीं खत्म नहीं होती है बालिका को घर से बाहर ना देखकर पास पड़ोस  के लोगों से जुगाड लगाकर सोहदों ने बालिका का फोन नंबर ले लिया है उस नंबर से फोन के जरिए अश्लील मैसेज व अश्लील शब्दों से बालिका को जलील करते हैं बालिका के द्वारा विरोध करने पर इन सोहदों ने दलित बालिका को जान से मारने की धमकी दे डाली जिससे डरी सहमी बालिका ने पुलिस का सहारा लेना चाहा लेकिन कोखराज थाना जा रही शिकायतकर्ता को फिर इन दो सोहदों ने बीच रास्ते में रोकने का भरसक प्रयास किया लेकिन बालिका को रुकता ना देखकर इन दो सोहदों का पारा चढ़ गया और बालिका को बीच चौराहे पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारने - पीटने लगे और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने कि धमकी देते हुए भाग निकले।