लखनऊ। चर्चित माज़ हत्याकांड में बर्खास्त इंस्पेक्टर संजय राय समेत 5 को उम्रकैद।
संजय राय समेत रामबाबू उर्फ छोटू ,अजीत राय उर्फ सिंटू,संदीप राय, राकेश सोनी को उम्रकैद की सज़ा।
पांचों दोषियों पर 25-25 हज़ार रुपये का जुर्माना।
सुनील सैनी उर्फ पहलवान, राहुल राय को दस साल कैद की सज़ा।
दोनों दोषियों पर 5-5 हज़ार का जुर्माना भी लगाया।
एडीजे स्वप्ना सिंह की कोर्ट ने दोषियों को सुनाई सज़ा।
मई 2013 में 14 वर्षीय माज़ की घर में घुसकर हुई थी हत्या।
इंदिरानगर थाने में दर्ज हुई थी हत्या की एफआईआर।
माज़ की बहन निदा से असफल प्रेम संबंधों के चलते संजय राय ने शूटर से करवाई थी हत्या।
सर्विलांस सेल में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था संजय राय।