कौशाम्बी। एसडीएम चायल ज्योति मौर्य को धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप भारतीय किसान मज़दूर संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय के लेटर पैड पर लिखा धमकी भरा पत्र विवादित जमीन पर 10 फरवरी तक कब्जा न दिलाने पर अंतिम दिनों का इंतजार करने की धमकी एसडीएम ज्योति मौर्य ने जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय के खिलाफ चरवा थाने में लिखाई एफआईआर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने हलफनामा देकर लेटर पैड की जांच कराने की उठाई मांग। जिलाध्यक्ष ने धमकी भरे लेटर को भेजने से साफ किया इंकार किया क्यों।
चायल तहसील के उप जिला अधिकारी को मिला दबंगों द्वारा धमकी भरा पत्र