योगी सरकार के अधिकारियों से पीड़ित जनता की विधायक के दरबार मे बढ़ रही भीड़

सपा बसपा पर निष्ठा रखने वाली जनता न्याय के लिए कहा लगाए गुहार


कौशाम्बी। आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जन सुनवाई कर लोगो की समस्याओं को सुना इस दौरान लगभग 700 शिकायते  प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री आवास से संबंधित 500 से भी ज्यादा शिकायते और हैण्डपम्प, जमीनी विवाद व रास्ता संबंधित लगभग 200 शिकायती पत्र आए जिसमे 20 से अधिक शिकायतों को मौके पर ही समस्याओ का समाधान विधायक संजय गुप्ता ने किया 


शिकायत कर्ता में मुख्य रूप से दुर्गापुर से अलका रानी पत्नी नारायण दास जो कैंसर की बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित थी विधायक श्री गुप्ता ने तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद के लिए शासन को पत्र लिखा, छेदी लाल झंझट गढ़ से गांव के ही दुर्गेश के ऊपर ग्राम सभा की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। मूलचंद्र गुप्ता, शिवशंकर आग्रहरी धरुपुर से,नानकी देवी पत्नी राजकुमार और मीना देवी प्रभुलाल बिसारा से, चमरुपुर से संगीत देवी पत्नी जयकरन सिंह,सीमा देवी पत्नी विनोद कुमार भारती बालक से प्रधानमंत्री आवास के लिए प्राथर्ना पत्र दिया विधायक संजय कुमार गुप्ता ने प्राप्त हुए सभी शिकायती पत्रो का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियो को जाँच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया  जनसुनवाई में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद काले, शंकर लाल केसरवानी,ओमकेस पांडेय, लिपिक भरवारी बबलू गौतम आदि उपस्थित रहे।