उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज, राज्य में महंगी हो सकती है शराब

उत्तर प्रदेश के बड़े शापिंग मॉल व डिपार्टमेंटल स्टोर में अब महंगी शराब उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रदेश भर में बीयर व शराब पर लगने वाले लाइसेंस फीस व एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ाने की तैयारी है। इससे शराब के शौकीनों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।


यह सब प्रावधान वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति के मसौदे में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसी में आबकारी विभाग के इस मसौदे को मंजूरी दी जा सकती है। आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव व आयुक्त ने इस मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक शापिंग मॉल में जो भी शराब बिकेगी वह 3000 रुपये से ज्यादा की होगी। बताया जा रहा है कि कई लोग दुकानों पर जाकरर शराब खरीदने से झिझकते हैं जबकि शॉपिंग मॉल में वह सहजता से खरीद सकते हैं। चूंकि यहां ऊंचे दर्ज की शराब मसलन स्कॉच आदि मिलेगी, इसीलिए अनावश्यक भीड़ भी नहीं होगी।


इलके अलावा प्रस्तावित नीति शराब व बीयर की दुकानों के आवंटन की वर्तमान नीति जारी रहेगी। भांग के ठेकों की नीलामी ऑनलाइन किए जाने की नियमावली भी इस नीति का हिस्सा होगी। इस नीति को हाल में कैबिनेट ने मंजूर किया।