ट्रेड यूनियनों की हड़ताल : कर्मियों ने दिखाई एकजुटता, बैंकों में तालाबंदी से आमजनों की दिक्कत 

 प्रयागराज। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों से नाराज कर्मचारी संगठन आज यानी बुधवार को हड़ताल पर हैं। हड़ताल से कई कार्यालय और निजी क्षेत्र के उपक्रम प्रभावित हैं। प्रयागराज समेत पड़ोसी जनपदों प्रतापगढ़ और कौशांबी में सभाएं और जुलूस के माध्यम से कर्मचारी संगठनों ने एकजुटता दिखाई। सर्वाधिक दिक्कत बैंकों में तालाबंदी से हुई। इससे लेनदेन पूरी तरह ठप रहा, जो आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया।


पीडी पार्क से निकाली रैली
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, राज्य और केंद्र सरकार के स्वतंत्र फेडरेशनों, बैंक और बीमा की यूनियनों, किसानों और खेतिहर मजदूरों के संगठन, छात्रों के संगठन आदि ने आठ जनवरी यानी आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। इसी के तहत बुधवार को ये कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। संयोजक अविनाश कुमार मिश्र की मौजूदगी में पीडी टंडन पार्क से रैली निकाली गई। रैली एजी आफिस तक गई। वहां हुई सभा में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं।