सैन्य मामलों के विभाग का सृजन महत्वपूर्ण सुधार है : मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सैन्य मामले का विभाग सृजित करना और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद को प्रणालीबद्ध करना महत्वपूर्ण सुधार हैं।


देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि वह उत्कृष्ट अधिकारी है जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''आवश्यक सैन्य विशेषज्ञता के साथ सैन्य मामलों का विभाग सृजित करना और सीडीएस पद को प्रणालीबद्ध करना महत्वपूर्ण और समग्र सुधार हैं जिनसे हमारे देश को आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।''