कौशाम्बी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर पतौना पुल के पास 2 दिन पूर्व शाम 7 बजे एक भठठा संचालक को अज्ञात हमलावरो ने तमंचे की नोक पर दो लाख रूपये से अधिक की नगदी मोबाइल जंजीर अंगूठी आदि लूट कर फरार हो गये थे जनपद मुख्यालय की यह लूट पुलिस के लिए चुनौती बनी थी। पुलिस ने खखरेरू थाना क्षेत्र के अंजना कबीर निवासी हाशमी उर्फ अवैज अली पुत्र शोहराब अली को पकड लिया है और पकडे गये आरोपी से 61 हजार रूपया नगद बरामद कर लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक हाशमी ने अपने साथी मनोज कुमार के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। मंझनपुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि लूट की शेष लाखो की रकम मनोज कुमार लेकर फरार है और जैसे ही मनोज कुमार की गिरफ्तारी होगी शेष रकम लूट की बरामद हो जायेगी। पुलिस ने पकडे गये आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।
भठठा व्यवसायी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा