अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है। सरकारी सूत्रों ने बुधवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की किसी भी तरह की भूमिका की कोई गुंजाइश नहीं है। भारत का लंबे समय से रुख स्पष्ट रहा है कि कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे देश की मध्यस्थता या हस्तक्षेप करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
इससे पहले, मंगलवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच से इतर ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से निजी मुलाकात से पहले मदद का प्रस्ताव रखा था। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच घटनाक्रम पर करीबी से नजर रख रहा है। अगर हम मदद कर सकते हैं, तो हम निश्चित तौर पर ऐसा करना चाहेंगे।
वहीं, इमरान खान ने कहा था कि भारत के साथ विवाद हमारे लिए बड़ा मुद्दा है और हम अमेरिका से उम्मीद करते हैं कि वह तनाव कम करने में अहम भूमिका निभाए। अमेरिका के अलावा कोई देश ऐसा नहीं कर सकता है।