वर्ष 2019 के आखिरी दिन सोना 40 हजार के करीब पहुंचा, 494 रुपये चमकी चांदी


साल के आखिरी दिन सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। जहां एक तरफ सोना 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया, वहीं चांदी में भी 494 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली। मजबूत वैश्विक संकेतों और लिवाली में तेजी से मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 256 रुपये महंगा होकर 39,985 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा। इससे पहले कल सोना 39,729 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। 


चांदी भी 494 रुपये महंगी होकर 48,313 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव रही। चांदी कल 47,819  रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 256 रुपये की तेजी आई।  वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है दूसरी ओर घरेलू बाजार में इस बेशकीमती धातु की मांग बढ़ी है। इसके चलते सोने में यह भाव तेजी देखने को मिली है। 10 ग्राम सोने का वायदा भाव 39,176 रुपये हो गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 205 रुपये यानी 0.53 फीसद की मजबूती के साथ 39,176 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसमें 1,962 लॉट का कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों मजबूत थे। न्यूयॉर्क में सोना 1,524.30 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 18.10 डॉलर प्रति औंस रही। सोमवार को सोना 39,729 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव रहा था।