UP : देवबंद में 2 वर्गों में हुआ जम कर पथराव, फायरिंग, दुकानों में तोड़फोड़


देवबंद में दो वर्गों में देर रात मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई। दुकानों में तोड़फोड़ और हंगामा किया गया। सूचना पर एसएसपी समेत आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एसएसपी ने दोनों वर्गों के लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश थाना पुलिस को दिया है। 
 

कायस्थवाड़ा स्थित एचएवी इंटर कॉलेज के पास रविवार दोपहर हेयर सैलून पर कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। वाल्मीकि बस्ती निवासी गगन घायल हो गया। उस समय कुछ लोगों ने मामला शांत करा दिया। इसके बाद रात करीब 8.15 बजे दोनों वर्गों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से पथराव और फायरिंग होने लगी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। 

पथराव कर रहे कुछ लोगों ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकानों में भी जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पर एसडीएम राकेश कुमार, सीओ चौब सिंह, इंस्पेक्टर यज्ञदत्त शर्मा आरएएफ के जवान और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

बाद में एसएसपी दिनेश कुमार और एसपी देहात विद्यासागर मिश्र भी देवबंद पहुंचे और जानकारी ली। एसएसपी ने घायल युवक से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। साथ ही यह आदेश भी दिया कि दोनों वर्गों के 10-10 लोगों पर कार्रवाई की जाए।  


...क्या यहां आलू चाट खाने आए हैं



दो वर्गों के बीच पथराव फायरिंग की सूचना पर देवबंद पहुंचे एसएसपी दिनेश कुमार उस समय भड़क गए जब उन्होंने पीएसी और कोतवाली पुलिस के पास प्रोटेक्टर शील्ड नहीं देखी। पूछने पर बताया गया कि शील्ड गाड़ी में रखी है, यह सुनकर एसएसपी और भड़क गए और उन्होंने कहा कि क्या यहां आलू चाट खाने आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एसपी देहात को कार्रवाई करने को भी कहा है।