रानीपुर । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया। घोषणा के बाद रविवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान के आवास पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान रानीपुर चौक बाजार से आशुतोष चक्रपानी, शिवालिक नगर से डाॅ अंबरीश शर्मा, बहादराबाद से नागेन्द्र राणा को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विधायक आदेश चौहान द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा सभी मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा में भाजपा ओर मजबूत होगी । उन्होंने कहा कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कहा कि भाजपा की एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। रानीपुर चौक बाजार से मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपानी ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका गंभीरता से निर्वहन करूंगा। शिवालिक नगर से मंडल अध्यक्ष डॉ अंबरीश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ओर मजबूत करने का काम किया जाएगा। हर कार्यकर्ता को साथ लेकर बूथ स्तर तक भारतीय जनता पार्टी मजबूती होगी। बहादराबाद से मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। साथ ही कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में सदैव सहभागी रहूंगा। इस मौके पर अतुल वशिष्ठ, विपिन शर्मा, चमन चौहान, आलोक चौहान, रीता चमोली, तुषार गोड़, पंकज चौहान,उमेश पाठक,अनुज शर्मा, गौरव पुंडीर, पवनदीप, इन्दरराज दुग्गल, मनु रावत, रेनू शर्मा,अमित पाठक, रजनी वर्मा, ज्ञानेंद्र चौहान, अशोक मेहता, सिंह पाल सैनी, अंकुर पालीवाल, भगत सिंह, शगुन भगत,अजय बबली, कमल सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
रानीपुर विधायक के आवास पर हुआ विधानसभा के मंडल अध्यक्षों का स्वागत, कहा जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन किया जाएगा