नाटक निठल्ले की डायरी व बुद्धिजीवी का हुआ मंचन


इटौंजा लखनऊ। इटौंजा क्षेत्र के राजापुर गांव में पासी समाज की एक बैठक हुई। जिसमें महाराजा बिजली पासी , वीरांगना उदा देवी , के इतिहास पर  प्रकाश डाला गया और इसके बाद तहरी भोज का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रुप से एसडी इंटर कॉलेज जानकीपुरम के प्रबंधक शिव शरण प्रसाद रावत उपस्थित थे।


  इस अवसर पर पासी समाज के सुरेश वर्मा ने कहा कि तहरी भोज के माध्यम से यहां पर समाज के लोग एकत्रित हुए  जिससे उनमें समन्वय की भावना बढ़ती है और अपने परिवार के विचारों का आदान प्रदान करते हैं। बैठक में शिव शरण प्रसाद रावत ने कहा कि पासी समाज को अपने अधिकार व दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए। जिसके लिए जरूरी है , हम अपनी युवा पीढ़ी को शिक्षित करें और नौनिहालों को भी प्राथमिक शिक्षा अच्छे प्रकार से दें। इस अवसर पर बीआर मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक बालक राम रावत पासी समाज के राजाओं पर चर्चा की और उनके इतिहास पर विचार व्यक्त किए।


 

  इस अवसर पर रामलखन , डॉ रामसुरेश, मंशाराम, नंदकिशोर, रामगोपाल ,छवि लाल , कुशल कुमार रावत, शिव सागर, रावत, सुरेन्द्र कुमार रावत, अंकित कुमार, रणबहादुर, राजेन्द्र रावत व अन्य तमाम लोगों ने अपने विचार रखे।