महाराष्ट्र : सोमवार को मुक्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट का विस्तार करेगें, कांग्रेस ने कहा- हमारे 12 मंत्री होंगे शामिल


महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे कैबिनेट का विस्तार सोमवार को होगा। इसमें एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। कैबिनेट विस्तार से पहले कांग्रेस नेता और उद्धव सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा, कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। आज सूची निकल जाएगी। कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे जिनमें से 10 कैबिनेट स्तर के हैं।



बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में लगभग 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। शिवसेना, एनसपी और कांग्रेस के बीच हुए सत्ता साझेदारी के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री हो सकते हैं, इसके अलावा एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे। कांग्रेस ने 12 मंत्री होने की पुष्टि कर दी है। 

बीते सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सीएम उद्धव के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर करीब एक घंटे चर्चा हुई थी। बैठक में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ था। एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया था कि इसी हफ्ते होने वाले कैबिनेट विस्तार में अजित डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। हालांकि इस पर एनसीपी पहले कांग्रेस से चर्चा करेगी। इस बीच शरद पवार ने कहा था कि हम भी साथियों को कैबिनेट में शामिल करने के लिए बुलावे का इंतजार कर रहे हैं।

इस सवाल पर कि क्या एनसीपी के कोटे से कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों का नाम तैयार हैं, पवार ने कहा था, हमारी पार्टी इसमें ज्यादा समय नहीं लेगी, क्योंकि हमें किसी की अनुमति लेने के लिए कहीं और नहीं जाना है। माना जा रहा है कि पवार का यह तंज उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के लिए है। 

दो बार डिप्टी सीएम रह चुके हैं अजीत
शरद पवार के भतीजे अजित 2014 से पूर्व कांग्रेस-एनसीपी सरकार में भी उपमुख्यमंत्री थे। इस विधानसभा चुनाव के बाद अजित 23 नवंबर को अचानक भाजपा के साथ चले गए थे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम बने थे। हालांकि 80 घंटे के अंदर ही अजीत ने इस्तीफा दिया और फडणवीस सरकार गिर गई। ठाकरे के नेतृत्व में 28 नवंबर को शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के छह मंत्रियों ने भी शपथ ली थी।