मध्य प्रदेश: STF ने व्यापम घोटाले में 6 लोगों के खिलाफ FIR


मध्य प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने व्यापम घोटाले में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक अवस्थी ने शनिवार को बताया, बीते दो दिनों में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शनिवार को पल्लव अमृतफाले, हितेश अलावा (दोनों 2009 में पीएमटी में शामिल) और देवाशीष विश्वास (2007 में पीएमटी में शामिल) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। तीनों पर फोटो और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी का आरोप है। 


वहीं, शुक्रवार को सीमा पटेल (पीएमटी, 2004), विकास अग्रवाल (पीएमटी, 2005) और सीताराम शर्मा (पीएमटी, 2009) के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में फर्जी दस्तावेजों के आधार दाखिला लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। 

अवस्थी ने बताया कि सितंबर में राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन के जांच के आदेश देने के बावजूद कुछ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत मिली थी। 197 शिकायतों की जांच करने के बाद छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।