लुधियाना में सीमेंट से भरा बेकाबू ट्राला पलटा जिसमे क्लीनर की मौके पर हुई मौत, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान


रोपड़ से लुधियाना के लाडोवाल डंप पर ले जाने के लिए निकला सीमेंट से लदा ट्राला चंडीगढ़ रोड पर बेकाबू होकर पलट गया। ड्राइवर ने चलते ट्राले से कूदकर जान बचाई। ट्राले में ड्राइवर के साथ उसका भतीजा क्लीनर के तौर पर कार्यरत था। सारा सामान उस पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। ट्राला गिरने से खाली प्लॉट की दीवार और बिजली के दो खंभे भी टूट गए। ड्राइवर मौके से भाग निकला।


हादसे की सूचना मिलते ही पास में ही स्थित गुरुद्वारा साहिब से लोग आए। उन्होंने टार्च से देखा तो कोई नजर नहीं आया। जब नौ बजे बिजली विभाग से जेई आए तो उन्होंने देखा तो मृतक के पैर दिखाई दिए। लोगों ने ट्राले के केबिन की बॉडी काटकर शव बाहर निकाला।

सुबह पांच बजे हादसा हुआ और 12 बजे के करीब शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान गुरदासपुर के रहने वाले सागर मसीह (22) के रूप में हुई है। ड्राइवर अर्जुन सिंह है और वह बिल्कुल ठीक है। थाना फोकल प्वाइंट के अधीन आती चौकी इंडस्ट्री एरिया की पुलिस ने जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव सिविल अस्पताल भेज दिया है। 

आठ घंटे बाद आई लाइट
ट्राला बेकाबू होकर पलटा और खाली प्लॉट की दीवारें व बिजली के खंभे को काफी नुकसान हुआ। तार टूटने की वजह से पास में स्थित प्रताप नगर इलाके की लाइट चली गई। आठ घंटे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तार ठीक करने के बाद लाइट शुरू की। जांच अधिकारी चौकी इंडस्ट्री एरिया के इंचार्ज एसआई कुलवंत चंद ने बताया कि सागर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। जैसे वह बयान देंगे उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।