केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा की , कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों को राजनीति से रखें दूर; सरकार नहीं करेगी बर्दाश्त


कोलकाता। राजनीतिक केंद्रों में तब्दील हो रहे शैक्षणिक संस्थानों को केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने यह चेतावनी दी। वह रविवार को कोलकाता में प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। सम्मेलन में उन्होंने सीएए के महत्व पर प्रकाश डाला। उसके बाद उन्होंने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधा।


उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन कॉलेजों और विश्र्वविद्यालयों को इससे दूर रखा जाना चाहिए, क्योंकि कई छात्र दूर-दूर से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली है।'