कई दिनो से जला पड़ा है ट्रासफारमर परन्तु कभी तक कोई सुनवाई नही हुई

कौशाम्बी। मंझनपुर मुख्यालय के तहसील और उसके आस पास की आबादी को उजाला करने के लिए लगाया गया तहसील परिसर का ट्रासफार्मर बीते चार दिनो पूर्व जल गया था। 


कई बार ग्रामीणो ने तत्काल ट्रासफार्मर बदलने की मांग की लेकिन चार दिन बाद भी जनपद मुख्यालय के तहसील के पास की विद्युत सप्लायी सुचारू नही हो सकी है जिससे नगर वासियो में आक्रोष व्याप्त है


और इस कपकपाती ठंड में धूप न निकलने से पूरे दिन घरो के अंदर के कमरो में अंधेरे जैसी स्थिति रहती है और पांच बजते ही पूरा मकान लोगो का अंधेरे में बदल जाता है और बिजली न मिलने से लोगो में सरकार के प्रति आक्रोश बढ रहा है।


 पूरा देष नववर्ष 2020 की खुशिया मनायेगें और मंझनपुर नगर के तहसील और उसके आस पास के लोग नये वर्ष को क्या अंधेरे में बितायेगें इसका जवाब न तो योगी सरकार में बडी बडी लच्छेदार बात करने वाले भाजपा नेताओ के पास है और न ही योगी सरकार के अधिकारी इसका उत्तर दे पा रहे है।