एएमयू हिंसा: छात्रों ने पुलिस पर वापस फेंके टीयर गैस सेल और ग्रेनेड, हो रहे वीडियो वायरल




एएमयू में 15 दिसंबर को हुए बवाल को लेकर लगातार ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो हिंसा में शामिल आरोपियों की हरकत नुमाया कर रहे हैं और पुलिस की विवेचना का हिस्सा बन रहे हैं। एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि अब छात्रों की ओर से ही एक ऐसा वीडियो पुलिस को मुहैया कराया गया है, जिसमें घटना के दिन फोर्स द्वारा हमलावर भीड़ पर फेंके जा रहे टीयर गैस सेल व स्टन ग्रेनेड उठाकर वापस फोर्स पर ही फेंके जा रहे हैं। 

जो विडियो वाइरल हो रहे है उसके बारे में हम आपको बताने की कोसिस कर रहे है ! 

 

वीडियो में साफ देखने में आ रहा है कि जैसे ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए फोर्स की ओर से फेंका जाने वाला टीयर गैस सेल व स्टन ग्रेनेड उनके बीच आकर गिरता है तो पहला प्रयास होता कि उसे वह तत्काल उठाकर वापस फोर्स की ओर फेंक दें और अगर लगता है कि अभी उसके फटने या गैस रिसाव होने में देरी है तो उसे पहले से तैयार पानी से भरी बाल्टी में उठाकर डाल देते हैं, जिससे वह डिफ्यूज हो जाता है। 

वीडियो से यह साफ है कि छात्र पूरी तैयारी से वहां मौजूद थे। उन्हें पता था कि बवाल होने पर पुलिस व आरएएफ उन पर टीयर गैस व स्टन ग्रेनेड का प्रयोग करेगी। माना जा रहा है कि इसी प्रक्रिया के दौरान जख्मी हुए छात्रों के हाथों में चोट आई होगी। 

एसएसपी ने बताया कि टीयर गैस का सेल कभी फटता नहीं है, बल्कि उसके गिरने पर गैस का रिसाव होता है, जबकि स्टन ग्रेनेड में तेज आवाज होती है। वह अगर हाथ में फटेगा तो उससे हाथ में चोट लगना लाजमी है। इस वीडियो के आधार पर भी छात्र चिह्नित किए जा रहे हैं।