दिल्ली में चोर ने काटी डाकघर की दीवार, मिले 487 रुपये


मानसरोवर पार्क में इलाके में एक चोर ने रातभर जुटने के बाद डाकघर की दो फुट चौड़ी दीवार काटी और तिजोरी का ताला भी तोड़ दिया, लेकिन उसमें महज 487 रुपये ही मिले। फिर भी चोर ने उनको ले जाना ही बेहतर समझा। सोमवार सुबह जब डाकघर के अधिकारी पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है।


 

पुलिस के मुताबिक डाकघर के डिप्टी हैड मास्टर कुलदीप वर्मा ने शिकायत दी कि मानसरोवर पार्क इलाके में बी-ब्लॉक, मदर डेयरी के पास पोस्ट ऑफिस हैं। शनिवार शाम पोस्ट ऑफिस बंद हुआ था। सोमवार सुबह खुला तो पता चला कि डाकघर के पीछे की दो फुट चौड़ी दीवार में सेंध लगाई गई थी। 

चोर ने दीवार को तोड़ा और अंदर आकर तिजोरी भी तोड़ी। पूरे डाकघर की तलाशी लेने के बाद तिजोरी में रखे 487 रुपये लेकर चला गया। वर्मा ने बताया कि रोजना की रकम को मुख्यालय भेज दिया जाता है ऐसे में चोरों के हाथ कुछ खास नहीं लगा।