नई दिल्ली। Maruti Suzuki भारतीय बाजार में अपनी स्टाइलिश लुक के साथ किफायती कीमत में आने वाली कारों की वजह से जानी जाती है। मारुति सुजुकी अपने प्रीमियम स्टोर नेक्सा के जरिए बेचे जानी वाली कार Maruti Suzuki S-Cross का डीजल वेरिएंट बंद करने जा रही है। अब कंपनी इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को बाजार में लेकर आएगी और यह कदम नए नॉर्म्स के तहत आने वाले बीएस-6 इंजन के चलते उठाया जा रहा है। अप्रैल, 2020 से भारतीय बाजार में सिर्फ बीएस-6 इंजन वाले वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन होगा और उसके अलावा पुराने इंजन वाली कारों का रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा।
फिलहाल मारुति सुजुकी एस-क्रॉस में 1248cc का डीडल इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 66 kw की पावर और 1750 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में इस कार के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। वहीं माइलेज के मामले में यह कार प्रति लीटर डीजल में 25.1km का माइलेज देती है।