बांग्लादेश ने भारत सीमा पर मोबाइल सेवा बंद होने से 1 करोड़ लोग होंगे प्रभावित


बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा कारणों से भारत सीमा पर मोबाइल नेटवर्क सेवा को बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस वजह से एक करोड़ लोग प्रभावित होंगे।


भारतीय संसद में नागरिकता संशोधन कानून के पारित होने के बाद बांग्लादेशी सरकार ने टेलीकम्युनिकेशन आपरेटरों को यह निर्देश दिए हैं। ऑपरेटरों ने भारतीय सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में नेटवर्क बंद कर दिए हैं।

बांग्लादेश टेलीकम्युनिकेशन रेग्युलेटरी कमीशन (BTRC) ने ग्रामीणफोन, टेलीटॉक, रोबी और बांग्लालिंक को रविवार को इस संबंध में निर्देश भेजा है। इसके मुताबिक अगले नोटिस तक सीमावर्ती क्षेत्रों में नेटवर्क सेवा बंद रहेगी। आदेश में कहा गया है, 'मौजूदा परिस्थितियों में यह देश की सुरक्षा को देखते हुए जरूरी है।'

BTRC चेयरमैन जहारुल हक ने कहा, 'सरकार की उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है, जिसके बाद ही निर्देश जारी किए गए हैं।' हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी।

बीटीआरसी के एक अधिकारी के मुताबिक इस आदेश के बाद से 32 जिलों में एक करोड़ लोग प्रभावित होंगे। ये लोग भारत और म्यांमार सीमा के पास रहते हैं। भारत में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने 22 दिसंबर को कहा था कि भारत की मौजूदा स्थिति से उसके पड़ोसी भी प्रभावित हो सकते हैं।