3 फर्जी चेक लगाकर BSNL से 24 लाख की धोखाधड़ी, दिल्ली में सामने आया मामला


भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से फर्जी चेकों के जरिए 24 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने बीएसएनएल की ओर से तीन फर्जी चेक जारी कर पंजाब नेशनल बैंक से रकम निकाल ली।


 

उधर बीएसएनएल ने उन नंबर के चेक एक कंपनी को जारी किए तो पीएनबी ने यह कहकर चेक कैश करने से मना कर दिया कि इन नंबरों के चेक पर पेमेंट पहले ही की जा चुकी है। अधिकारियों ने खातों की जांच की तो उसमें 24.25 लाख रुपये कम मिले। छानबीन के बाद मामले की शिकायत बाराखंभा रोड थाना पुलिस को दी गई। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बीएसएनएल ने 21 नवंबर 2019 को एक टूरिज्म कंपनी को तीन चेक दिए थे। तीनों चेक की रकम एक लाख रुपये से भी कम थी। कंपनी ने तीनों चेक को बैंक में डाला तो वह क्लीयर नहीं हुए। बैंक ने पेमेंट करने से मना करते हुए कहा कि इन चेक नंबर पर पहले ही पेमेंट की जा चुकी है। 

बीएसएनएल अधिकारियों से शिकायत की गई तो खाते की जांच में पता चला कि इन तीन फर्जी चेकों से आठ-आठ लाख रुपये निकाले गए थे। कुल रकम 24.25 लाख रुपये थी। गड़बड़ी का पता चलते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जांच के दौरान पुलिस तो पता चला कि बीएसएनएल की ओर से 21 नवंबर को चेक जारी किए गए थे, जबकि एक फर्जी चेक से 26 नवंबर को रकम निकाली गई। ऐेसे में बैंक ने असली चेक की पेमेंट देने से क्यों मना किया, इसकी जांच की जा रही है।