उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक अजब-गजब मामला सामने आया। युवती ने 16 नवंबर को घर वालों से बगावत कर पड़ोस के एक युवक से शादी कर ली। लेकिन जब पति अपनी रिश्तेदारी में शादी से वापस आया तब उसे ऐसा नजारा देखने को मिला कि उसके होश उड़ गए। मैनपुरी जनपद के थाना बरनाहल में एक युवती ने घर-परिवार से बगावत कर प्रेम विवाह कर लिया। जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाने वाली युवती 13 दिन भी ससुराल में टिक नहीं सकी। प्रेमिका से पत्नी बनी युवती ने महज 13 दिनों में दूसरे का हाथ थाम लिया। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया है कि शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था कि इस बीच पति को बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए सिरसागंज जाना था, शादी समारोह में शामिल होने के लिए युवक पत्नी को घर छोड़कर चला गया।
जब युवक घर लौटा तो युवक को पता चला कि पत्नी घर पर नहीं थी। जानकारी करने पर पता चला कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ वह चली गई है। उसने पत्नी की तलाश शुरू कर दी।
दो दिन तक तलाश करता रहा, लेकिन कोई पता नहीं चला। परेशान होकर उसने पत्नी को ले जाने वाले युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दो दिन तक तलाश करता रहा, लेकिन कोई पता नहीं चला। परेशान होकर उसने पत्नी को ले जाने वाले युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।