लहरपुर/सीतापुर। तहसील लहरपुर के गंगादीन पुरवा गांव के मजरा रंगवा में शत्रोहन लाल के खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन के तार टूटने से रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे के आस-पास पूरे खेत मे करंट दौड़ गया।
इस दौरान करंट से नंदलाल पुत्र जराखन,मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद सईद,ओमप्रकाश पुत्र दनकु के बकरे खेत में चर रहे थे । इस दौरान तार टूटने से सभी के बकरों की मौके पर ही मौत हो गई। गलीमत रही के अन्य सदस्य खेत में कार्य नहीं कर रहे थे, जिससे बड़ा हादसा होते टल गया।
आनन- फ़ानन बिजली विभाग को सूचना दी गयी तब मौके पर पहुंचे लाइन मैन राम सागर, और रफ़ीक़ ने तार को पुनः जोड़ने का प्रयास किया व पोलों को दुरुस्त कराए जाने की ग्रामीणों ने मांग की । खेंतों से गुजरी लाइनों से आए दिन हादसे होते रहते हैं फिर भी प्रशासन आंखों में पट्टी बांध मौत का तमाशा देखा करता है। आख़िर इन मौतों का ज़िम्मेदार कौन??