लखनऊ विश्वविद्यालय : मुफ्त कॅरिअर काउंसलिंग के लिए नया विभाग, पूर्व छात्रों को अब मिलेगा निशुल्क गेस्ट हाउस की सुविधा


लखनऊ विश्वविद्यालय में सौंवे साल की यादगार के रूप में एक नये विभाग और एक अंतरराष्ट्रीय छात्रावास की स्थापना की जाएगी। विश्वविद्यालय के सौवें साल में प्रवेश करने का जश्न सोमवार को परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यवाहक कुलपति शैलेश शुक्ला ने कई घोषणाएं कीं। विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष का लोगो भी जारी किया गया।


विवि में होने वाले साल भर के आयोजनों में इस लोगो का उपयोग किया जाएगा। कुलपति ने बताया कि सौंवे साल में प्रवेश करने वाले विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधाएं होनी चाहिए। युनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा रहीं कॅरिअर काउंसलर डॉ. अमृता दास ने यहां के विद्यार्थियों को कॅरिअर काउंसलिंग की निशुल्क सुविधा देना स्वीकार किया है।

छात्रों के लिए पहले से स्थापित कॅरिअर काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल को कॅरिअर काउंसलिंग एंड गाइडेंस विभाग बना दिया जाएगा। डॉ. अमृता दास के निर्देशन में छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने सौवें साल में एक अंतरराष्ट्रीय छात्रावास स्थापित करने की बात भी कही। उनके अनुसार लखनऊ आने वाले विवि के पूर्व छात्रों को गेस्ट हाउस में ठहरने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी।

पूर्व छात्रों को सिर्फ खाने का भुगतान ही करना होगा। यह सुविधा विवि से पढ़ने के बाद अन्य स्थानों पर शोध कर रहे विद्यार्थियों को भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर सभी संकाय के डीन, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। शताब्दी समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार ने सभी का स्वागत और प्रो.अनूप भारतीय ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन विवि की प्रॉक्टर और सांस्कृतिकी निदेशक प्रो. अलका पांडेय ने किया।