जिलाधिकारी की अनुमति के बगैर मिट्टी खनन गलत और अवैध- निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग
कछौना(हरदोई): तहसील सण्डीला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर व्यवसायिक प्रयोग हेतु रात में ग्राम रैसों, हरदासपुर, लोनहरा, औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में जेसीबी से मिट्टी खनन होता है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की ओवरलोडिंग नाबालिग ड्राइवरों द्वारा की जाती है। गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण हादसा होने की प्रबल संभावनाएं रहती हैं। तेज गति व ओवरलोडिंग के कारण गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग की सड़कें खराब होती जा रही हैं। पुलिस, खनन व राजस्व के संरक्षण के चलते अवैध मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है। इस बारे में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक डॉ० रोशन जैकब ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बगैर मिट्टी खनन अवैध एवं गलत है।