रुड़की । किसान कांग्रेस ने शनिवार को क्षेत्र में एक कार्यक्रम में पहुंचने पर सीएम को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया है। कहा कि किसानों की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है।पत्रकार वार्ता में किसान कांग्रेस ने कहा कि 12 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ एक बैठक कर बताया था कि दो बैंकों से इकबालपुर शुगर मिल को 72 करोड़ का ऋण दिलाया जाएगा। जो सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगा। साथ ही 70 हजार लीटर शीरा, तीन लाख चीनी की बोरी की नीलामी करके यह पैसा भी किसानों के खाते में भेजने का काम किया जाएगा। कहा कि अब तक 10 करोड़ रुपये ही आ पाया है। जबकि मिल प्रबंधन ने बाकी का पैसा अपने कर्मचारियों को बांट दिया है। जिससे किसान ठगा सा महसूस कर रहा है। इस बात से नाराज किसान कांग्रेस ने कुंजा बहादरपुर में शनिवार को होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के आगमन पर काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन करने की बात कही। इस मौके पर मुनव्वर अली, राव नाजिम, ईशा त्यागी, मोहसिन अली, संजय सिंह, रिसालत अली मौजूद रहे।
किसान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऎलान किया, कहा किसानों की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा