चायल बिधायक के जनसुनवाई केंद्र में उमड़ी फरियादियों की भीड़

कौशाम्बी चायल बिधायक संजय कुमार गुप्ता ने सराय अकिल कार्यालय में जन सुनवाई कर 195 लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया 


 जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास हैंडपंप व जमीनी विवाद संबंधित समस्याएं आई। जिसमे से 20 समस्याओं का विधायक चायल ने त्वरित निस्तारण किया शेष बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि जांच कर इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करें । 


शिकायतों में मुख्य रूप से पितई लाल मुस्तफाबाद से बताया कि मेरी पट्टे की जमीन को गांव के ही दबंग रामजी पाल व शिवजी पाल गुंडई के बल पर मेरा खेत जबरन जुतवा दिया, दरियापुर बंथरी से शैलेंद्र कुमार ने वन विभाग के ऊपर आरोप लगाया कि मेरे साथ करीबन दर्जनों लोग वन विभाग में पेड़  लगाने का काम किया और काम पूरा हो जाने पर पैसे की मांग की तो हमारी मजदूरी नहीं दिया गया, 


तरनी गांव से राजेंद्र बाबू सेन ने गांव के ही रामधीरज पाल व संतोष पाल आदि के ऊपर आरोप लगाया कि मेरे घर का छप्पर गिरा दिया जिसमे मेरी 3 गाय दब कर मर गई और थाने में शिकायती पत्र देने पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, 


पुष्पा देवी पत्नी अशोक निवासी तरनी गांव से विधायक चायल को बताया कि मेरे गांव की ही राम मूरत पटेल बहुत ही दबंग किस्म का है जो आए दिन गाली गलौज करता रहता है, मंगू निवासी पनारा गोपालपुर ने विधायक चायल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे गांव का ही मनचला लड़का है जो पूर्व में मेरी लड़की के साथ छेड़खानी किया था जिसमें वह जेल भी गया लेकिन जेल से छूटकर आने पर वह दोबारा लड़की को परेशान करता है,


 बन्थरी गांव से रूपेश कुमार से नरेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास के लिए और पुरखास से दर्जनों लोगों ने पुरखास से हरदुआ तालाब तक रोड बनने के लिए पत्र दिया 


सभी शिकायतों को विधायक चायल ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निस्तारित करने को निर्देशित किया ।