लखनऊ
- बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों का संवर्ग होगा अलग।
- विशेष सचिव की अध्यक्षता में समिति का होगा गठन।
- बेसिक और माध्यमिक विभाग में तबादले की खींचतान दूर करने की कवायद।
- माध्यमिक शिक्षा विभाग के 38 अधिकारियों की तबादला सूची में सात बीएसए का तबादला करने पर हुआ था विवाद।
- दोनों विभागों के विवाद का मामला पहुँचा था सीएम के पास।
- सीएम के दखल के बाद दोनों विभागों के अधिकारियों का काडर अलग करने पर बनी सैद्धान्तिक सहमति।
- अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार और विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने बैठक में तय की रणनीति।