अंबेडकर नगर में जंगली सूअर के हमले में 8 लोग घायल, काबू पाने में नाकाम रहने पर गोली मारी


अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के काजीपुर व बहाउद्दीनपुर गांव में मंगलवार को घुसे एक जंगली सूअर ने जमकर उपद्रव मचाया। उसके हमले से करीब आठ ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सूअर को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन उसके मंसूबे को देखते हुए सभी को अपना पैर पीछे खींचने पड़े।


काबू में न आता देख लाइसेंसी बंदूक से सूअर को मौत के घाट उतार दिया गया। घायलों को सीएचसी बसखारी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बहाउद्दीनपुर गांव में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक जंगली सूअर भटकते हुए गांव में पहुंच गया। गांव निवासी सोनी पत्नी महावीर पर सूअर ने हमला बोल दिया। महिला की गुहार पर दौड़े उसके पति ने उसे सूअर से अलग करना चाहा तो उस पर भी हमला बोल दिया।

गुहार पर पहुंचे गांव के हरिश्चन्द्र, महेश, अलगू, पूनम व अजय शुक्ल ने सूअर को भगाने का प्रयास किया लेकिन वह भी हमले में घायल हो गए। इस बीच सूअर बगल के गांव काजीपुर जा पहुंचा। वहां गांव निवासी मुंशीलाल व रमई पर भी हमला बोल घायल कर दिया। काबू में न होता देख दो ग्रामीणों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से सूअर पर फायर कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।