नए कोच मिस्बाह-उल-हक के आते ही पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है। सरफराज अहमद से कप्तानी छीनकर अजहर अली और बाबर आजम को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अजहर अली जहां टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए हैं तो बाबर आजम टी-20 टीम की कमान संभालेंगे।
वन-डे कप्तान का फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है। अगली सीरीज के पहले-पहले उप-कप्तानों के साथ-साथ एकदिवसीय कप्तान की भी घोषणा की जाएगी। 3 नवंबर से पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है।
खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक प्रेस रीलिज के माध्यम से इसकी जानकारी दी। पीसीबी ने तत्काल प्रभाव से 32 वर्षीय खिलाड़ी को खेल के हर फॉर्मेट की कप्तानी से बेदखल कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रहे सरफराज अहमद का करियर भी संकट में पड़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुने जाने की संभावना भी मुश्किल है। अब पीसीबी उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी खोई हुई फॉर्म वापस लाने का फरमान सुना सकता है।
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी ऑर्थर और उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक को भी अपने पद से हटना पड़ा था, जबकि इन दोनों पदों के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक को चुना गया था। इसके बाद से सरफराज को कप्तानी से हटाए जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण दौरे से ठीक पहले नया कप्तान चुनकर पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने बड़ी हिम्मत का काम किया है। खबरें थी कि विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन और फिर श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई घरेलू टी-20 सीरीज गंवाने के बाद हेड कोच मिस्बाह सरफराज अहमद से खुश नहीं थे, उन्होंने कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान के सरफराज की शिकायत भी की थी। सूत्रों के मुताबिक, मिस्बाह ने पीसीबी से यह कहा था कि सरफराज टीम के कप्तान नहीं बने रह सकते।