आज भारत को मिलेगा पहला रफैल, शस्त्रपूजन के साथ राजनाथ सिंह भरेंगे पहली उड़ान








पेरिस । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) फ्रांस पहुंच गए हैं। आज विजयदशमी के सुअवसर पर भारत को पहला राफेल युद्धक विमान (Rafale fighter jet) मिल जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ वायुक्षेत्र में भारत के दबदबे की शुरआत का दौर शुरू होगा।
















सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच संबंध और गहरे होने को लेकर आशान्वित हैं। वह मंगलवार को पेरिस



में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे और फिर बोरडेक्स शहर के लिए रवाना होंगे। वह मंगलवार को बोरडेक्स के पास स्थित मेरीनैक एयरबेस पर आधिकारिक रूप से पहला राफेल विमान हासिल करेंगे। वायुसेना की ओर से नवनियुक्त उप वायुसेना प्रमुख एचएस अरोड़ा उनके साथ होंगे। वायुसेना दिवस और दशहरे के कारण यह मौका और भी खास हो जाएगा।


टेल पर वायुसेना प्रमुख का नाम 


रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री पहले विमान को स्वीकार करने के दौरान भारतीय परंपराओं के अनुरूप विजयदशमी पर शस्त्र पूजन भी करेंगे। वायुसेना के सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ पहले राफेल की पहली उ़़डान का हिस्सा बनेंगे। उनका राफेल विमान योजना के अनुसार एक फ्रेंच पायलट ही उ़़डाएगा। भारत के लिए खासतौर पर बनाए गए इस विमान की टेल पर RB-01 लिखा हुआ है। यह टेल नंबर भारतीय वायुसेना के नवनियुक्त प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम पर है।


60 हजार करोड़ रपए से भी अधिक के इस रक्षा सौदे में एयर चीफ मार्शल भदौरिया का विशेषष योगदान माना जाता है। इसलिए उनके नाम के अक्षर विमान पर अंकित किए गए हैं। भारत को अन्य 35 विमानों की खेप अगले साल मई से मिलनी शुरू होगी। राफेल विमानों का पहला स्क्वाड्रन अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा।