मुंबई में एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, करीब 100 लोग छत पर फंसे


मुंबई के बांद्रा में एमटीएनएल बिल्डिंग की तीसरी-चौथी मंजिल में आग लग गई। हादसे के बाद तुरंत 14 फायर टेंडर भेजे गए हैं और बचाव अभियान जोर-शोर से चल रहा है। करीब 100 लोग इस इमारत की छत पर फंसे हुए हैं। हाइड्रोलिक क्रेन से इन्हें निकालने की कोशिश हो रही है। राहत की बात ये है कि ये सभी लोग छत पर सुरक्षित स्थान में हैं।


बांद्रा में स्थित इन नौ मंजिला इमारत में आग लगने के बाद धुंए का गुबार पैदा हो गया। इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी है। कुछ लोगों ने बिल्डिंग के शीशे तोड़कर जान बचाने की कोशिश भी की। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की बात सामने आ रही है। 

एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने से मुंबई में एक इमारत की छत पर करीब 100 लोगों के फंसने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि कामकाज का दिन होने की वजह से ज्यादा लोग इमारत में थे। इनमें से ज्यादातर एमटीएनएल के कर्मचारी हैं। अधिकारी ने बताया कि दमकल के 14 वाहन और एक रोबोट वाहन और एक एम्बुलेस समेत अन्य उपकरण आग को बुझाने के काम में लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का काम और बचाव अभियान जारी है। इमारत की ऊपरी मंजिल और छत पर लोग फंसे हैं, उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है। 

समाचार चैनलों के फुटेज में इमारतों से निकलता हुआ धुआं दिख रहा है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।


याद दिला दें कि अभी इससे पहले मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी। दमकल के कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।