ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर भारतवासी होंगे रोमांचित पैतालीस हजार लोग जुटेंगे,


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर में अमेरिका यात्रा के दौरान संभावित ह्यूस्टन दौरे को लेकर वहां का भारतवंशी समुदाय बहुत रोमांचित है। ह्यूस्टन में बसे भारतीय इस बात का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने ह्यूस्टन जाएंगे


ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय के नेताओं का कहना है कि हालांकि अभी तारीख तय नहीं है, लेकिन उन्हें 22 सितंबर को संभावित संबोधन के लिए तैयारी करने को कहा गया है। ह्यूस्टन में भारी संख्या में भारतवंशी समुदाय बसता है और इस अमेरिकी शहर को दुनिया की ऊर्जा राजधानी के तौर पर देखा जाता है। मोदी यूएनजीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20-23 सितंबर तक अमेरिका में होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की सितंबर के तीसरे सप्ताह में न्यूयॉर्क और ह्यूस्टन यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय में खास उत्साह है। भाजपा की ओवरसीज मित्र संस्था ने मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस आयोजन को एतिहासिक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन एनआरजी स्टेडिम में होगा जहां 45 हजार लोगों की क्षमता है।  

तीसरी बार भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे मोदी 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में सत्ता में आने के बाद तीसरी बार भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे। सबसे पहले उन्होंने न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन में 2014 में भारतवंशियों को संबोधित किया था। इसके बाद 2016 में सिलिकॉन वैली में वह भारतीयों से मुखातिब हुए थे। दोनों ही आयोजनों में 20 हजार से अधिक लोग जुटे थे।