आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ की ओर से आ रही इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में घटित हुआ है। कार में सवार एक लड़की गंभीर रूप से घायल है।
फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की ओर से आ रही एक इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि इनोवा कार से 33 लाख 94 हजार 335 रुपये नगद भी पुलिस को मिला है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा व थाना नगला खंगर पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी को चला रहे रतन प्रकाश पुत्र दिनेश चंद्र उम्र करीब 40 वर्ष, उनकी पत्नी शिल्पी उम्र करीब 35 वर्ष, बेटा रित्विक उम्र करीब 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में रतन प्रकाश की बेटी राखी बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने घायल राखी को सैफई हॉस्पिटल के लिए रवाना करवाया है। सभी लोग गाजियाबाद से लखनऊ जा रहे थे।