शादी के चंद रोज बाद ही घर से भागी एक नवविवाहित दुल्हन गुरुग्राम के मानेसर में अपनी समलैंगिक सहेली के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला को राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष महिला के बयान दर्ज कराकर उसे छोड़ दिया।
मूलरूप से अलीगढ़ निवासी और फिलहाल राजस्थान के शाहजहांपुर में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी शादी के 23 दिन बाद 1 जून को बिना बताए घर से गायब हो गई थी। युवक ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत शाहजहांपुर थाने में दी थी। इसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस को उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर की लोकेशन गुरुग्राम के मानेसर में मिली। इस पर राजस्थान पुलिस ने 24 जून को गुरुग्राम पुलिस के सहयोग से मानेसर क्षेत्र की एक कॉलोनी में छापेमारी की, जहां नवविवाहिता शिवपुरी निवासी अन्य महिला के साथ रह रही थी। वह महिला मानेसर की एक एक्सपोर्ट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत है और स्कूली दिनों में डिस्कस थ्रो में नेशनल चैंपियन भी रह चुकी है।
चार साल से हैं समलैंगिक संबंध
राजस्थान पुलिस दोनों महिलाओं को लेकर शाहजहांपुर पहुंची। वहां पुलिस की पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि बीते चार साल से उनके बीच समलैंगिक संबंध हैं। राजस्थान निवासी नवविवाहित महिला ने एक जून को उसे बताया कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता है, जिसके बाद उसने नवविवाहिता को मानेसर बुलाकर अपने साथ रख लिया था।
पति पर प्रताड़ना का आरोप
पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों महिलाएं एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज कराए। वहां पर भी दोनों ने स्वेच्छा से एक दूसरे के साथ रहने की बात कही। मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
ताले में बंद कर ड्यूटी पर जाता था पति
शाहजहांपुर पुलिस का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम कि अब दोनों महिलाएं कहां गई हैं। राजस्थान निवासी महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि उसका पति नौकरी पर जाने से पहले उसे ताले में बंद करके जाता था। छोटी-छोटी बातों पर उस पर शक कर प्रताड़ित करता था। इसके बाद वह मानेसर चली आई। उसके अनुसार, उसकी शादी भी परिजनों ने जबरन करवाई थी।