G20 summit में शामिल होने के लिए प्रधान मंत्री हुवे रवाना कई अहम् मुद्दो पर होगी चर्चा,


ओसाका (जापान) में होने वाले G-20 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी दिल्ली से रवाना हुए।


नई दिल्ली । जापान का ओसाका इन दिनों जबरदस्‍त सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी वजह है, यहां पर होने जा रही जी20 (G-20 Summit in Osaka) की बैठक। जापान में पहली बार जी20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ओसाका(जापान) के लिए रवाना हो गए है। इस बार होने वाली यह बैठक कई मायनों में खास हो गई है। दरअसल, इस बैठक में कई ऐसे मुद्दों पर बात होनी है जिसका ताल्‍लुक किसी एक देश या जी20 सदस्‍य देशों तक सीमित नहीं है।


इससे पहले 1‍ दिसंबर 2018 को G20 summit ब्यूनस आयर्स में आयोजित की गई थी। इस बार यह बैठक 28-29 जून को होनी है।